Ab To Gairon Se Mera Haal Pucha Jata Hai यह गाना T-Series के द्वारा प्रस्तुत की गई फिल्म तेरा सुरूर का गाना है इस गाने को गायक अरिजित सिंह ,सुजैन डी मेलों, नीति मोहन ने साथ मिलकर गाया है तथा गीतकार समीर है और संगीतकार हिमेश रेशमिया, है और फराह खान और हिमेश रेशमिया कलाकार है इस Ab Toh Gairon Se Mera Haal Pucha Jata Hai Lyrics गाने के Songs Lyrics, नीचे दिए गए है
Ab Toh Gairon Se Mera Haal Pucha Jata Hai Lyrics
एक दौर वो था मुझसे भी ज्यादा
उनको फिकर थी मेरी
कहते थे मुहसे रुखसत न होंगे
मिलके दोबारा कभी अब तो गैरों से
मेरा हाल पूछा जाता है
यही दर्द-ए-दिल मेरे दिल को रुलाता है
वफ़ा ने बेवफाई बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई बेवफाई बेवफाई की है
मेरी आशिक़ी ये रब के हवाले
रूठे यार को बस कोई मना ले
यादों की सूली दिल में गड जाती है
वीरानियाँ जब हद से बढ़ जाती है
एक दौर वो था मुझसे भी ज्यादा
उनको फिकर थी मेरी
कहते थे मुहसे रुखसत न होंगे
मिलके दोबारा कभी
अब तो गैरों से मेरा हाल पूछा जाता है
यही दर्द-ए-दिल मेरे दिल को रुलाता है
वफ़ा ने बेवफाई बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई बेवफाई बेवफाई की है
कुछ बातें ऐसी होती हैं
जिनको बयाँ करना
लफ़्ज़ों में नामुमकिन होता है
जब वफ़ा में वफ़ा होती है
कोई ना कोई वजह होती है
कोई ना कोई वजह होती है
क्यूँ फासलों में, नजदीकियां हैं
क्यूँ ज़िन्दगी में, तब्दीलियाँ
क्यूँ तन्हा दिल ये मेरा मुझसे कहे
ये सिलसिला बस यूँही चलता रहे
जाने क्या हुआ है जिसकी वजह से
मंजिलें जुदा सी लग रही
अनजानी राह पे दिल ये क्यूँ
ख़ुद को पाता है
यही दर्द-ए-दिल मेरे दिल को रुलाता है
वफ़ा ने बेवफाई, बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई, बेवफाई
बेवफाई की है ,,
""""
यह भी पड़े Tera Surroor के लिरिक्स
Meri Duaon Mein Hai Mannat Teri Lyrics
Ab Toh Gairon Se Mera Haal Pucha Jata Hai Lyrics details
Song Title: Ab To Gairon Se Mera Haal Pucha ,
Movie: Tera Surroor (2016)
Singer: Arijit Singh,Suzanne D mello,Neeti Mohan
Lyrics: Sameer
Music: Himesh Reshammiya
Label: : T-Series
StarCast: Himesh Reshammiya,Farah Karimaee
MP3 SONGS DOWNLOAD
0 टिप्पणियाँ